Shimla- लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से शुक्रवार को शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र के तहत सेंट थॉमस वरिष्ठ माध्यमिक पब्लिक स्कूल शिमला में ‘सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षण एवं मतदाता सहभागिता’ (स्वीप) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को मतदान करने को लेकर जागरूक किया गया। स्वीप नोडल अधिकारी 63-शिमला शहरी डॉ० सुरेश कुमार ने अध्यापकों व विद्यार्थियों को मताधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने, पता आदि बदलने, प्रवासी और सर्विस वोटर हेतु आवश्यक जानकारी दी। इसके अतिरिक्त फार्म संख्या 6, 6क, 7 और 8 किस तरह भरे जाने हैं, इसके बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया।
Shimla- also read-Uttar Pradesh-पूर्व विधानसभा के कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों ने किया नामांकन
उन्होंने भारत के संविधान में भारतीय नागरिकों को प्राप्त मताधिकार के विषय में समझाते हुए कहा कि अपने मत का प्रयोग अवश्य रूप से करें। अधिक से अधिक लोग मतदान केन्द्र तक पहुंचकर लोकतंत्र को मजबूत करें। इसी दृष्टि से इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। अठारहवीं लोक सभा के गठन हेतु हो रहे सामान्य चुनाव व हिमाचल में सातवें चरण में होने वाले मतदान के दिन,हर मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे इसके लिए विद्यार्थियों के माध्यम से अभिभावकों तक चुनाव आयोग की शपथ को पहुंचाना सुनिश्चित किया गया। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ मतदाताओं तथा दिव्यांग जनों के लिए घर से मतदान के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त मतदान केंद्रों पर मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया, जिसमें रैंप, पानी और सहायता आदि की व्यवस्था की गई है।