Raipur -छत्तीसगढ़ के मंत्रीगणों का एक दिवसीय प्रवास खड़गनवा में हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ के वित्त, वाणिज्य कर आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं संख्यिकी मंत्री ओपी चौधरी एवं स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन, कोरबा लोकसभा के प्रभारी पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक भैया लाल राजवाड़े, कोरबा लोकसभा के उम्मीदवार सरोज पाण्डेय, पूर्व केंद्रीय मंत्री व वर्तमान विधायक रेणुका सिंह, पूर्व संसदीय सचिव चम्पा देवी पावले, लोकसभा सह संयोजक मनोज शर्मा खड़गनवा के जनपद ग्राउंड में हुआ, जहां डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी, भारतमाता, पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया।
Raipur -also read –Up News -समान्तरण थानेदार चला रहा सराय अकिल थाना
कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर कहा कि आज प्रदेश में जिस तरह विकास के कार्य हो रहे है जो जनता देख रही है तथा विगत पांच सालों में पूर्वर्ती सरकार ने जो कार्य किये हैं, उसमें घोटालों की महक आ रही है। आप स्वयं देख कर अनुमान लगा सकते हैं कि जिस तरह से कांग्रेस की सरकार के उपर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है तथा कितना विकास किया होगा।